अमर उजाला
Fri, 1 August 2025
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई है। उसने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया
एबी डिविलियर्स की अगुआई वाली द. अफ्रीकी टीम का अब दो अगस्त को पाकिस्तान से सामना होगा।
इस बीच डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के दौरान बातचीत करते हुए अपने सर्वकालिक तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने हैं
डिविलियर्स ने टूर्नामेंट क दौरान कहा कि उनके लिए विराट कोहली, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं
कैलिस ने टेस्ट में 13289 रन, वनेड में 11579 रन और टी20 में 666 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक, वनडे में 17 शतक और 86 अर्धशतक और टी20 में पांच अर्धशतक लगाए
वहीं, पोंटिंग ने टेस्ट में 13378 रन, वनडे में 17406 रन और टी20 में 401 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक, वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक और टी20 में दो अर्धशतक लगाए
कोहली ने टेस्ट में 9230 रन, वनडे में 14181 रन और टी20 में 4188 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक, वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक और टी20 में एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए
मछली को खोजने में बड़े-बड़े सूरमा फेल, क्या आप ढूंढ सकते हैं?