अमर उजाला
Mon, 7 August 2023
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गाड़ियों का लेकर प्रेम किसी से छिपा नहीं है
धोनी कार से लेकर बाइक कलेक्शन को लेकर जाने जाते हैं
हाल ही में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद उनके घर रांची गए थे
वेंकटेश ने भारत के पूर्व कप्तान से मिलने के वाकये को 'अमर उजाला संवाद पंजाब' के कार्यक्रम में विस्तार से बताया
कार्यक्रम के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि धोनी अपनी उपलब्धियों के परे एक बेहतरीन इंसान हैं
वेंकटेश ने कहा- जब धोनी बिहार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले खेलते थे और उस समय उनका जैसा व्यवहार था, वैसा ही आज भी है
धोनी के गाड़ियों से प्रेम को वेंकटेश ने अद्भुत बताया, उन्होंने कहा कि वह इसके लिए क्रेजी हैं
वेंकटेश ने कहा- धोनी के पास गाड़ियों का कलेक्शन नहीं, उसे म्यूजियम कहना चाहिए
वेंकटेश ने खुलासा किया- जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स का कोच था, तब उन्हें बाइक मिली थी
वेंकटेश ने आगे कहा- धोनी ग्राउंड से होटल तक मुझे ले गए थे, मैं पीछे मुश्किल से बैठा था
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने पूर्व कप्तान के बारे में कहा कि वह बाइक्स को लेकर बहुत क्रेजी हैं
Venkatesh Prasad: 13 साल की उम्र में देखा सपना, 11 साल बाद हुआ पूरा