ऑडी से लेकर वोल्वो तक, इन 12 एथलीट्स को गिफ्ट में मिलीं महंगी कारें

अमर उजाला

Mon, 17 July 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

1. रवि शास्त्री

1985 बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद शास्त्री को गिफ्ट में ऑडी-100 कार मिली थी
Image Credit : सोशल मीडिया

2. अभिनव बिंद्रा

भारत को 2008 बीजिंग ओलंपिक में इंडिविजुअल स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा को गिफ्ट में वोल्वो एस-80 कार मिली थी

Image Credit : सोशल मीडिया

3. विजय अमृतराज

टेनिस लीजेंड विजय अमृतराज ने 1973 में अमेरिका के ब्रेटन वुड्स में वोल्वो इंटरनेशनल टाइटल जीता था। इसके बाद गिफ्ट में उन्हें वोल्वो कार मिली थी
Image Credit : सोशल मीडिया

4. किदांबी श्रीकांत

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने टीयूवी 300 कार गिफ्ट की थी
Image Credit : सोशल मीडिया

5. पीटी उषा

भारत की उड़न परी पीटी उषा ने 1986 एशियन गेम्स में चार गोल्ड जीते थे। साथ ही बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड भी जीता था। केरल सरकार ने उन्हें स्टैंडर्ड 2000 कार गिफ्ट की थी

Image Credit : सोशल मीडिया

6. पीवी सिंधु, दीपा करमाकर, साक्षी मलिक और पुलेला गोपीचंद

  • 2016 रियो ओलंपिक में सिंधु और साक्षी के शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी।
  • साथ ही सिंधु के कोच पुलेला को भी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की।
  • दीपा करमाकर को उनके एफर्ट के लिए कार दिया गया, लेकिन अगरतला में उसे मेंटेन करने की दिक्कत के कारण वापस कर दिया

Image Credit : सोशल मीडिया

7. सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साइना नेहवाल, गगन नारंग

2012 लंदन ओलंपिक के बाद पदक जीतने वाले सुशील, योगेश्वर, साइना और गगन को ऑडी क्यू-5 एसयूवी गिफ्ट में मिली थी

Image Credit : सोशल मीडिया

क्या आप तस्वीर में छिपी मछली को ढूंढ सकते हैं?

iStock
Read Now