अमर उजाला
Thu, 12 June 2025
उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। इसी क्रम में उन्होंने विश्व क्रिकेट में ऑफ स्पिनर के कम हो रहे वर्चस्व को लेकर भी बात की
संवाद में हरभजन से पूछा गया कि 'ऐसा कहा जा रहा है टी20 क्रिकेट में ऑफ स्पिनर की जगह बहुत कम है। जो मुरलीधरन रहे, जो सकलेन रहे, जो आप रहे, अब इस तरह के स्पिनर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि टी20 क्रिकेट बहुत हो रही है। आप क्या कहेंगे?'
इस पर हरभजन का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने सहवाग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। भज्जी ने कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि ऑफ स्पिनर को खेलना बहुत आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है।'
भज्जी ने कहा, 'मेरे बारे में भी लोग ऐसा ही बोलते होंगे, लेकिन जिन लोगों को ये लगता है, वो आइए जरा मैदान में। सामना तो मैदान में ही होगा न।'
भज्जी ने कहा, 'वीरेंद्र सहवाग ने कई बार बोला कि मैं ऑफ स्पिनर को गेंदबाज नहीं मानता। मैंने कहा भाई ऐसा है तू बल्लेबाज बहुत बड़ा है, लेकिन जिस दिन मैदान में मुकाबला हुआ देख लेंगे।'
भज्जी ने कहा, 'मैंने सहवाग से कहा हो सकता है एक बार तू जीतेगा लेकिन एक बार मैं भी जीतूंगा। ये अब आईपीएल में नहीं हो रहा है। ऑफ स्पिनर का नहीं आना मानसिकता पर निर्भर है।'
हरभजन ने कहा, 'अब कप्तान सोचते हैं कि ऑफ स्पिनर से नहीं कराना है। हम उन्हें इतना विश्वास ही नहीं दे रहे कि आप कर सकते हो।'
रबाडा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज