'भाई ऐसा है तू बल्लेबाज बहुत बड़ा है, लेकिन...', जब हरभजन ने सहवाग को दी चुनौती

अमर उजाला

Thu, 12 June 2025

Image Credit : ANI
अमर उजाला संवाद 2025 का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हुए।
Image Credit : ANI

उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। इसी क्रम में उन्होंने विश्व क्रिकेट में ऑफ स्पिनर के कम हो रहे वर्चस्व को लेकर भी बात की

Image Credit : ANI

संवाद में हरभजन से पूछा गया कि 'ऐसा कहा जा रहा है टी20 क्रिकेट में ऑफ स्पिनर की जगह बहुत कम है। जो मुरलीधरन रहे, जो सकलेन रहे, जो आप रहे, अब इस तरह के स्पिनर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि टी20 क्रिकेट बहुत हो रही है। आप क्या कहेंगे?'

Image Credit : ANI

इस पर हरभजन का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने सहवाग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। भज्जी ने कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि ऑफ स्पिनर को खेलना बहुत आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है।'

Image Credit : ANI

भज्जी ने कहा, 'मेरे बारे में भी लोग ऐसा ही बोलते होंगे, लेकिन जिन लोगों को ये लगता है, वो आइए जरा मैदान में। सामना तो मैदान में ही होगा न।'

Image Credit : ANI

भज्जी ने कहा, 'वीरेंद्र सहवाग ने कई बार बोला कि मैं ऑफ स्पिनर को गेंदबाज नहीं मानता। मैंने कहा भाई ऐसा है तू बल्लेबाज बहुत बड़ा है, लेकिन जिस दिन मैदान में मुकाबला हुआ देख लेंगे।'

Image Credit : ANI

भज्जी ने कहा, 'मैंने सहवाग से कहा हो सकता है एक बार तू जीतेगा लेकिन एक बार मैं भी जीतूंगा। ये अब आईपीएल में नहीं हो रहा है। ऑफ स्पिनर का नहीं आना मानसिकता पर निर्भर है।'

Image Credit : ANI

हरभजन ने कहा, 'अब कप्तान सोचते हैं कि ऑफ स्पिनर से नहीं कराना है। हम उन्हें इतना विश्वास ही नहीं दे रहे कि आप कर सकते हो।'

Image Credit : ANI

रबाडा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

ANI
Read Now