JhalakDikhLajaa के सेट पर धनश्री वर्मा ने परिवार के साथ की मस्ती, देखें सोनी टीवी के शो JhalakDikhLajaa के सेट पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने स्पेशल एक्ट परफॉर्म किया इस एक्ट में धनश्री के साथ उनकी पूरी फैमिली नजर आई धनश्री ने भाई विशाल वर्मा, मां वर्षा वर्मा और पिता कपिल वर्मा के साथ एक कॉमेडी एक्ट परफॉर्म किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की धनश्री वर्मा एक मशहूर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं उन्होंने भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल से साल 2019 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने 14 फरवरी को Valentines Day सेलिब्रेट किया था। इस दौरान क्रिकेटर ने अपनी लेडी लव के साथ तस्वीर पोस्ट की थी चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 96 विकेट चटकाए हैं /