कुंभ पहुंचे पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले, पत्नी के साथ लगाई आस्था की डुबकी भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले बुधवार को अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे। माघ पूर्णिमा के अवसर पर दिग्गज खिलाड़ी ने कुंभ में पत्नी के साथ आस्था की डुबकी लगाई। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- सौभाग्यपूर्ण। कुंबले से पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी कुंभ पहुंचे थे। उन्होंने भी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई थी। बता दें कि, अनिल कुंबले भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर के अलावा टीम के हेड कोच भी रहे हैं। उन्होंने 2016-17 के बीच यह पद संभाला था। कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले। वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। b