अमर उजाला
Mon, 2 September 2024
अमर उजाला संवाद 2024 में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शिरकत की। उन्होंने क्रिकेट और इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की।
रैपिड फायर राउंड के दौरान उनसे कुछ दिलचस्प सवाल पूछे गए, जिसका जवाब भी सहवाग ने विस्फोटक अंदाज में दिया। आइए जानते हैं...
जवाब: मौजूदा समय में दिल्ली मेरी पसंदीदा टीम है, क्योंकि मैं दिल्ली से हूं। जिस दिन हरियाणा की टीम बनेगी, वह मेरी पसंदीदा टीम हो सकती है।
जवाब: हमारे टाइम में मुझे याद है हेडन, गिलक्रिस्ट विकेटकीपिंग करते थे तो स्लेजिंग करते रहते थे। पाकिस्तान में शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ऐसा करते थे। इंग्लैंड में फ्लिंटॉप गुस्सा करते थे।
जवाब: मेरे समय में सबसे शांत टीम श्रीलंका थी। बेचारे चुप चाप आते थे और हार कर चुपचाप चले जाते थे। 2008 से 2011 तक हमसे वो जहां भी भिड़ते थे, हम उन्हें वहां हराते थे।
जवाब: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत गालियां देती थी। फिर हमने सारी गालियां सूद समेत लौटाईं पाकिस्तान को।
जवाब: भारतीय टीम ही हो सकती है क्योंकि बाकी तो बहुत फिट टीमें थीं, क्योंकि उबला हुआ खाना खाती थीं। हमारे यहां शादियों वाला खाना लगता है। बटर चिकन, पनील मखनी, दाल मखनी, रोटी, नान, चावल, तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम ज्यादा खाती थी।
जवाब: पाकिस्तानी खिलाड़ी सबसे ज्यादा भारतीयों को पंसद करते थे। फिर श्रीलंकाई टीम, ये दो टीमें भारतीय खिलाड़ियों को बहुत पसंदा करती हैं और स्वागत करती हैं।
जवाब: ऐसा नहीं कहूंगा कि कोई एक पार्टी, जो भी अच्छा काम करेगा वो अच्छी पार्टी है।
जवाब: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कौन हो सकता है। उनके नेतृत्व में हमारा बहुत नाम हुआ है बाहर के देशों में।
'पाकिस्तानियों को सूद समेत गालियां लौटाई थीं', वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?