अमर उजाला
Sat, 8 April 2023
आईपीएल के इस सीजन का शानदार आगाज हुआ है, अब तक कई दिलचस्प मुकाबले खेले गए हैं
वैसे तो आईपीएल युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट माना जाता है, लेकिन इस सीजन टूर्नामेंट के कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है
आइए ऐसे ही पांच उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने शुरुआती मैचों में शानदार खेल दिखाकर फैन्स के दिलों में जगह बनाई है
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक धमाकेदार बैटिंग की है, उन्होंने गुजरात के खिलाफ सात गेंदों पर 14 रन और लखनऊ के खिलाफ तीन गेंदों पर 12 रन बनाए थे
लखनऊ सुपरजाएंट्स के अनुभवी लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे, साथ ही राहुल त्रिपाठी का एक शानदार कैच भी लपका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अब तक दो मैचों में 96 रन बनाए हैं, मुंबई के खिलाफ डुप्लेसिस ने 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी
पंजाब किंग्स के कप्तान 37 साल के धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेली थी
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं, वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 56 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रनों की पारी खेली थी
देखें चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भव्य लुक