अमर उजाला
Tue, 2 September 2025
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में एक रैपिड-फायर क्वेश्चन राउंड में हिस्सा लिया।
इस दौरान एंकर शेफाली बग्गा ने उनसे सवाल पूछे और गंभीर ने उनका जवाब दिया
यह सेशन काफी एंटरटेनिंग रहा, क्योंकि इसके जरिये शेफाली ने गंभीर से उनके पसंदीदा के बारे में जाना
इसका वीडियो भी शेफाली और दिल्ली प्रीमियर लीग ने शेयर किया है
इस रैपिड-फायर राउंड ने दर्शकों को हंसाते हुए, खिलाड़ियों की अलग-अलग पहचानें भी उजागर कीं- जैसे स्टाइलिश, क्लच परफॉर्मर, फनी, कंसिस्टेंट, इत्यादि।
गंभीर ने ये पॉइंट्स मजेदार, हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किए।
शेफाली ने पूछा- 'सबसे ज्यादा स्टायलिश बल्लेबाज कौन है?
गंभीर ने शुभमन गिल को सबसे स्टायलिश बल्लेबाज बताया। गिल मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान हैं
शेफाली के कुछ अन्य रैपिड फायर प्रश्नों के जवाब गंभीर ने इस प्रकार दिए
देशी बॉय – विराट कोहली (Virat Kohli)
क्लच परफॉर्मर – सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
स्पीड – जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
गोल्डन आर्म – नितीश राणा (Nitish Rana)
मिस्टर कंसिस्टेंट – राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
रन मशीन – वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
मोस्ट फनी – ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट – गंभीर ने कहा कि बुमराह का लिया जा चुका था, तो उन्होंने इसमें जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम लिया।
This browser does not support the video element.
इसका वीडियो देखें
तस्वीर में छिपी है बॉल, पारखी नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं