अमर उजाला
Mon, 7 August 2023
अमर उजाला संवाद में सोमवार को पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी पहुंचे
उन्होंने 'मन की जीत' सत्र में टीम इंडिया से जुड़े कई किस्से सुनाए
सोहेल ने चौका लगाया और बैट दिखाकर बोला कि अगली गेंद पर भी उधर ही मारूंगा
मैंने स्टंप पर गेंद की, सोहेल में अहंकार था, उसने वही शॉट खेला, लेकिन क्लीन बोल्ड हो गया
धोनी के साथ बाइक पर डर गए थे वेंकटेश प्रसाद, पूर्व गेंदबाज ने किया खुलासा