अमर उजाला
Thu, 27 March 2025
भारत के आउट ऑफ फेवर बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के बीच एक मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सामने आई वीडियो क्लिप में अनिल चौधरी ने विकेटकीपर की भूमिका में स्टंप के पीछे खड़े होने के दौरान अपील करने में परिपक्वता के लिए ईशान किशन की तारीफ की
अपनी परिपक्वता के पीछे का तर्क बताते हुए किशन ने अत्यधिक अपील करने पर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा
अनिल चौधरी ने कहा, 'आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले। अब आप मैच्योर हो गए हैं। आप आवश्यकता पड़ने पर ही अपील करते हैं। पहले आप बहुत अपील करते थे। यह बदलाव कैसे आया?'
ईशान ने कहा, 'आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा की सही टाइम पे ही कॉल करते हैं। वरना अभी (मोहम्मद) रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार आउट नहीं देंगे।'
ईशान ने कहा, 'मुझे लगता है कि आने वाले नए अंपायरों को निर्णय लेते समय अधिक आत्मविश्वास होना चाहिए। उन्हें परिणामों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।'
This browser does not support the video element.
ईशान ने कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि एक बल्लेबाज आउट हो गया है, तो उन्हें अपील या अन्य कारकों से प्रभावित हुए बिना कॉल करना चाहिए।'
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने क्विंटन डिकॉक