अश्विन ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, वानखेड़े में तीन विकेट लेकर कुंबले को इस मामले में पीछे छोड़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए और 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए जडेजा ने चार, अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, आकाश दीप और सुंदर को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन तीन विकेट लेकर स्टार स्पिनर अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन अब वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम छह मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं। वहीं, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने इस मैदान पर खेले सात मैचों में 38 चटकाए थे। अब अश्विन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। /