अमर उजाला
Mon, 7 August 2023
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टी20 में हार का सामना करना पड़ा है, टीम इंडिया को पहले मैच में चार विकेट और दूसरे में दो विकेट से हार मिली
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टी20 में शानदार पारियां खेलीं। दोनों टी20 में वह टीम इंडिया के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे
जहां एक तरफ दोनों टी20 में बाकी भारतीय बल्लेबाज रन के लिए जूझते दिखे, वहीं तिलक ने दिलेरी दिखाते हुए कई शानदार शॉट्स लगाए
यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक रहा। तिलक वर्मा ने अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद अपना जश्न रोहित की बेटी समायरा को डेडिकेट किया
उन्होंने मैच के बाद कहा- यह पारी रोहित भाई की बेटी सैमी को समर्पित था। मैं सैमी के बहुत करीब हूं
तिलक ने कहा- मैंने समायरा से वादा किया था कि जब भी मैं शतक या अर्धशतक बनाऊंगा, मैं उनके लिए जश्न मनाऊंगा
रवींद्र जडेजा ने वरुण धवन-प्रभुदेवा के गाने पर किया डांस, देखें Video