अमर उजाला
Mon, 7 August 2023
स्टार क्रिकेटर सरफराज खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई में जन्में 25 साल के सरफराज ने कश्मीरी लड़की रोमाना से निकाह किया है
सरफराज की दुल्हनिया का नाम रोमाना जहूर है। उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है
This browser does not support the video element.
सरफराज खान की शादी के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं
सरफराज ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं, वहीं आईपीएल में वह फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं
This browser does not support the video element.
एक वीडियो में रोमाना के पिता और बहन ने बताया कि कैसे दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई
This browser does not support the video element.
रोमाना की बहन ने कहा कि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिश्ता आएगा। उन्होंने बताया कि रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थी
सरफराज की कजिन भी रोमाना के साथ पढ़ाई कर रही थी। रोमाना एक बार मैच देखने के लिए गई थी। उस कजिन ने ही सरफराज को रोमाना से मिलाया था
इसके बाद सरफराज ने सीधे कजिन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करनी है। इसके बाद परिवार तक बात पहुंची और यह रिश्ता तय हुआ
स्टार क्रिकेटर सरफराज ने यह शादी चुपके से रचाई है, मगर उनकी शादी के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं
सरफराज खान ने कश्मीर में किया निकाह