अमर उजाला
Thu, 14 September 2023
सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन 14 सितंबर (गुरुवार) को है, वह 33 साल के हो गए
हम आपको यहां सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर के आठ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं
सूर्यकुमार टी20 में सबसे ज्यादा 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं
सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड है, 53 मैच में उनका स्ट्राइक रेट 172.70 है
टी20 में सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा 117 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
सूर्यकुमार लगातार तीन टी20 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं, उनके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ऐसा कर चुके हैं
सूर्यकुमार यादव टी20 की एक पारी में 14 चौके लगा चुके हैं, एक पारी में सबसे ज्यादा चौके के मामले में वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं
सूर्यकुमार यादव टी20 में 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की थी
सूर्यकुमार टी20 में छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं
सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे में शून्य पर आउट हुए थे
संन्यास से लौटे स्टोक्स ने रचा इतिहास