आईपीएल में नजर आ चुकी हैं भाइयों की ये पांच जोड़ी

अमर उजाला

Sat, 8 April 2023

Image Credit : IPL/BCCI

आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ है और अब तक कई दिलचस्प मुकाबले खेले जा चुके हैं

Image Credit : IPL/BCCI

हम आपको इस लीग में खेलने वाले भाइयों के उन पांच जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने खेल से फैंस का दिल जीत लिया

Image Credit : सोशल मीडिया

यूसुफ पठान और इरफान पठान काफी समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे, दोनों ने अपने ऑलराउंड खेल से दर्शकों का दिल जीता

Image Credit : IPL/BCCI

माइकल हसी और डेविड हसी भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, माइकल हसी जहां बल्लेबाजी से लीग में ढेरों रन बना चुके हैं, वहीं डेविड ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं

Image Credit : सोशल मीडिया

मोर्ने मॉर्कल और एल्बी मॉर्कल भी आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं, एल्बी CSK, DC और RCB जैसी टीमों से खेल चुके, जबकि मोर्ने RR, RCB और KKR से खेल चुके

Image Credit : IPL/BCCI

दीपक चाहर और राहुल चाहर अब भी आईपीएल खेल रहे हैं, दीपक चेन्नई और राहुल पंजाब की टीम में हैं, दीपक तेज गेंदबाज और राहुल स्पिनर हैं

Image Credit : IPL/BCCI

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल से ही निकले स्टार्स हैं, दोनों ही ऑलराउंडर हैं, हार्दिक पेस बॉलिंग और क्रुणाल स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, हार्दिक गुजरात के कप्तान हैं, जबकि क्रुणाल लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं

Image Credit : IPL/BCCI

आईपीएल 2023 में पांच उम्रदराज खिलाड़ियों का सुपरहिट शो

IPL/BCCI
Read Now