आईपीएल में मांकडिंग के इन 3 प्रयासों ने बटोरी सुर्खियां

अमर उजाला

Thu, 13 April 2023

Image Credit : IPL/BCCI

आईपीएल 2023 में अब तक कई रोमांचक पल देखने को मिले हैं, कई ऐसे मौके भी आए जब फैंस को दांतों तले अंगुली दबानी पड़ी

Image Credit : IPL/BCCI

पिछले साल मांकडिंग के कुछ मामले सामने आने के बाद क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने मांकडिंग को लीगल कर दिया था और इसे रन आउट के नियम में जोड़ दिया था

Image Credit : IPL/BCCI

ऐसे में हम आपको मांकडिंग के तीन ऐसे मामलों के बारे में बता रहे हैं, जिसने इस कैश रिच लीग में खूब सुर्खियां बटोरी हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

1. रविचंद्रन अश्विन (KXIP) vs जोस बटलर (RR), 2019

जोस बटलर मांकडिंग के जरिये आईपीएल में विकेट गंवाने वाले पहले क्रिकेट हैं। तब बटलर शानदार फॉर्म में थे और 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, अश्विन ने मांकडिंग कर उन्हें आउट किया। इस पर काफी विवाद भी हुआ था

Image Credit : IPL/BCCI

2. रविचंद्रन अश्विन (DC) vs एरॉन फिंच (RCB), 2020

आईपीएल 2020 में दिल्ली से खेल रहे अश्विन को कोच पोंटिंग ने मांकडिंग न करने की हिदायत दी थी, लेकिन अश्विन ने इसे दरकिनार करते हुए बैंगलोर के खिलाफ मैच में एरॉन फिंच को मांकडिंग करने की कोशिश की थी
Image Credit : IPL/BCCI

3. रविचंद्रन अश्विन (RR) vs शिखर धवन (PBKS), 2023

इस सीजन भी अश्विन ने मांकडिंग की झलक दिखाई, जब वह पंजाब के खिलाफ मैच में बॉलिंग करते हुए अचानक रुक गए, साथ ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद धवन को चेतावनी दी
Image Credit : IPL/BCCI

अतीक-असद से लेकर माही तक, ये हैं आज के चर्चित चेहरें

Social Media
Read Now