अमर उजाला
Thu, 13 April 2023
आईपीएल 2023 में अब तक कई रोमांचक पल देखने को मिले हैं, कई ऐसे मौके भी आए जब फैंस को दांतों तले अंगुली दबानी पड़ी
पिछले साल मांकडिंग के कुछ मामले सामने आने के बाद क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने मांकडिंग को लीगल कर दिया था और इसे रन आउट के नियम में जोड़ दिया था
ऐसे में हम आपको मांकडिंग के तीन ऐसे मामलों के बारे में बता रहे हैं, जिसने इस कैश रिच लीग में खूब सुर्खियां बटोरी हैं
जोस बटलर मांकडिंग के जरिये आईपीएल में विकेट गंवाने वाले पहले क्रिकेट हैं। तब बटलर शानदार फॉर्म में थे और 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, अश्विन ने मांकडिंग कर उन्हें आउट किया। इस पर काफी विवाद भी हुआ था
अतीक-असद से लेकर माही तक, ये हैं आज के चर्चित चेहरें