अमर उजाला
Sun, 27 April 2025
आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है
सीएसके फिलहाल अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसने नौ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं, सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी को सीजन के बीच में कप्तान बनाया गया। हालांकि, यह भी टीम के काम न आया
टीम के पूर्व खिलाड़ी, चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने कहा है कि नीलामी में खिलाड़ियों के चयन के पीछे धोनी का हाथ नहीं है
उन्होंने कहा कि सीएसके ने इस साल के आईपीएल के लिए नीलामी में जिन खिलाड़ियों का चयन किया, वह सही नहीं था
रैना ने कहा कि इन खिलाड़ियों के चयन का कॉल धोनी का नहीं होगा, लेकिन 18वें सीजन के लिए जिसने भी खिलाड़ियों का चयन किया, वह सही नहीं था
रैना ने कहा, 'लोग हमेशा कहते हैं कि धोनी अंतिम कॉल करते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी उन्हें किसी नीलामी में हिस्सा लेते नहीं देखा। मैं खुद कप्तान रहा हूं और कभी नीलामी में हिस्सा नहीं लिया।'
रैना ने कहा, 'धोनी को इस बारे में फोन आ सकता है कि किसी खिलाड़ी के साथ आगे बढ़ना है या नहीं, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं होंगे।'
रैना ने कहा, 'कोर ग्रुप नीलामी का काम देखता है। आप कल्पना कर सकते हैं कि धोनी इस प्रकार की नीलामी नहीं कर सकते हैं।
रैना ने कहा, 'धोनी चार या पांच खिलाड़ियों के नाम बता सकते हैं जिन्हें वह चाहते हैं और उनमें से कुछ को रिटेन किया जाएगा।
रैना ने कहा, 'यहां तक कि अगर एक अनकैप्ड खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहा है, आप एमएस धोनी को देखें, 43 वर्षीय कप्तान होने के नाते अभी भी वह सारे प्रयत्न कर रहे हैं।'
IPL: 'आईपीएल 2026 में भी खेलेंगे धोनी', सुरेश रैना ने दिया बयान, जानें क्या कहा