अमर उजाला
Sun, 27 April 2025
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है
बुमराह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं
बुमराह ने एडेन मार्करम को आउट करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए
बुमराह मुंबई के लिए अब तक 171 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 170 विकेट लिए हैं
तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 127 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मिचेल मैक्लेनाघन 71 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं
कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 69 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं
हार्दिक पांड्या 65 विकेटों के साथ मुंबई के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं
पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, वॉर्नर को पीछे छोड़ा