शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए कुलदीप, बोले- उनकी मौत अपने परिवार से किसी को खोने जैसा..

अमर उजाला

Fri, 23 August 2024

Image Credit : @imkuldeep18

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की मौत से उन्हें गहरा झटका लगा था
 

Image Credit : @imkuldeep18

कुलदीप ने बताया कि वॉर्न के निधन पर उन्हें परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा महसूस हुआ था। उनका कहना है कि वॉर्न और उनके बीच एक मजबूत संबंध था

Image Credit : @imkuldeep18

ऑस्ट्रेलिया घूमने गए कुलदीप ने अपने आदर्श के घरेलू मैदान प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा किया। वहां उन्होंने स्टेडियम के बाहर वॉर्न की प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचवाई

Image Credit : @imkuldeep18

कुलदीप ने कहा- शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था। जब भी मैं वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है

Image Credit : @imkuldeep18

हालांकि, कुलदीप ने इस दिग्गज के साथ अपने समीकरण के बारे में विस्तार से नहीं बताया। वॉर्न की 2022 में थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी

Image Credit : @imkuldeep18

कुलदीप ने हाल ही में टीम इंडिया के साथ टी20 विश्व कप जीता था। उनकी ऑस्ट्रेलिया की यह यात्रा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कुछ महीने पहले हो रही है

Image Credit : @imkuldeep18

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में होने वाली है। उन्होंने कहा- मैं इस सीरीज का इंतजार कर रहा हूं 

Image Credit : @imkuldeep18

साल 2020 से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-4 खिलाड़ी, कोई भारतीय नहीं

Twitter
Read Now