अमर उजाला
Fri, 2 May 2025
पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर प्यार हो गया है। हालांकि, अब तक दिग्गज की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है।
इस बीच सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे दोनों के एकदूसरे को डेट करने की अटकलों पर मुहर लग गया है
सोफी ने धवन के साथ एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में सोफी ने लिखा है, 'मेरे प्यार'। उन्होंने प्यार के लिए दिल का इमोजी बनाया है
इसने सोफी और धवन के रिलेशनशिप में होने की अटकलों पर मुहर लगा दिया है। दोनों एक दूसरे की कंपनी में काफी खुश नजर आ रहे हैं
यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों साथ दिखे हैं। इससे पहले दोनों को एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था।
This browser does not support the video element.
फिर धवन ने सोफी के साथ मस्ती-मजाक करते हुए एक रील भी शेयर की थी। इससे साफ है कि दोनों एक-दूसरे से लगातार मिल रहे हैं
एक न्यूज चैनल के शो पर भी धवन सोफी के साथ पहुंचे थे। फिर दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मैच भी साथ देखने गए थे
उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से भी पढ़ाई की है। वर्तमान में वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष (सेकंड वाइस-प्रेसिडेंट) के रूप में काम करती हैं और अबू धाबी में रहती हैं।
धवन का आयषा मुखर्जी से 2023 में तलाक हुआ था। धवन की आयषा से 2012 में शादी हुई थी
इन दोनों का एक बेटा जोरावर भी है। आयशा जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं
धवन अपने बेटे से काफी समय से नहीं मिल पाए हैं और इसको लेकर वह इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट करते रहते हैं
राजस्थान रॉयल्स को झटका, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा IPL 2025 से बाहर