महिला वनडे विश्व कप 2025 से बाहर होने के बाद प्रतिका रावल का रिएक्शन

अमर उजाला

Mon, 27 October 2025

Image Credit : BCCI Women-x
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्तूबर यानी गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है।
Image Credit : ANI

स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी शेफाली को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

Image Credit : ANI

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद प्रतिका ने कहा, 'चोट के कारण बाहर बैठना मुश्किल है, लेकिन मेरा दिल टीम के साथ है। शुभकामनाएं भारत।'
Image Credit : ANI

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

Image Credit : ANI

वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। 

Image Credit : ANI
अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर स्मृति मंधाना हैं। 
Image Credit : ANI

तस्वीर में छिपी है रस्सी, पारखी नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं

adobe
Read Now