सचिन-कोहली की इस एलीट सूची में शामिल होने से एक कदम दूर हैं रोहित शर्मा

अमर उजाला

Sat, 6 September 2025

Image Credit : BCCI

टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल करने से एक कदम दूर हैं

Image Credit : BCCI

वनडे क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित भारत के लिए आखिरी बार इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते नजर आए थे। माना जा रहा है कि रोहित अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे

Image Credit : BCCI

भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ में होने वाले पहले वनडे से शुरू होगी

Image Credit : BCCI

रोहित ने 18 साल के अपने करियर में भारत के लिए अब तक 499 मैच खेले हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे तो वह विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रोहित पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं

Image Credit : BCCI

अभी तक सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550), महेंद्र सिंह धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (504) ने ही भारत के लिए इतने मुकाबले खेले हैं

Image Credit : ANI

इतना ही नहीं, रोहित के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। उन्होंने अब तक 499 मैचों में 19700 रन बनाए हैं

Image Credit : PTI

तस्वीर में छिपी है डॉल्फिन, पारखी नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं

adobe
Read Now