अमर उजाला
Fri, 9 May 2025
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सभी को फेक न्यूज के प्रति आगाह किया है
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है
रोहित ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान एक्स पर पोस्ट किया और भारतीय सेना पर गर्व जताया। उन्होंने इसके साथ ही किसी भी फर्जी खबर को आगे बढ़ाने या उस पर भरोसा नहीं करने की अपील की
रोहित ने एक्स पर लिखा, हर बीतते पल के साथ, हर लिए गए फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है। हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए डटे हुए हैं
उन्होंने आगे लिखा, हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है। सभी सुरक्षित रहें
रोहित आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं और उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 जारी रहने पर भी संशय बना हुआ है। हालांकि, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया था कि मौजूदा स्थिति में यह टूर्नामेंट जारी रहेगा
‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’, आईपीएल मैच में बी प्राक का सेना को सलाम