'उनके साथ शमी...', ब्रेट ली ने इन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया

अमर उजाला

Fri, 20 December 2024

Image Credit : Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है, जो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं।

Image Credit : Twitter

बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट में 21 विकेट चटकाए हैं और पिछले महीने पर्थ में पहले टेस्ट में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी।

Image Credit : Twitter

ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एडिलेड में भारत को मात दी, लेकिन बुमराह के प्रदर्शन निरंतर रहा है। इस दौरान मोहम्मद सिराज की बहुत आलोचना हुई है।

Image Credit : BCCI

अब तक 13 विकेट चटकाने के बावजूद सिराज ने सहयोगी की भूमिका अच्छे से नहीं निभाई है। ब्रेट ली ने हालांकि सिराज का बचाव करते हुए कहा कि बुमराह ने एक उच्च मानदंड स्थापित किया है जो अक्सर दूसरे साथी तेज गेंदबाजों के योगदान पर हावी हो जाता है।

Image Credit : Twitter

उन्होंने कहा, 'बुमराह विश्व स्तरीय हैं। दुर्भाग्य से, उनके पास मोहम्मद शमी नहीं हैं, लेकिन मैं सिराज का समर्थन करूंगा। मुझे लगता है कि उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है।'

Image Credit : Twitter

ब्रेट ली का मानना है कि बुमराह दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज से काफी आगे हैं।

Image Credit : BCCI

उन्होंने कहा, 'मेरे नजरिये से भारत के पास ऐसा आक्रमण है जिसमें कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह आक्रमण का पूरा भार अपने कंधों पर ले रहे हैं क्योंकि वह इतना अच्छे हैं।

Image Credit : BCCI

ली ने कहा- वह (बुमराह) किसी भी अन्य गेंदबाज से मीलों आगे हैं और यह अन्य गेंदबाजों के प्रति अपमानजनक नहीं है, लेकिन वह वाकई अच्छे हैं।

Image Credit : BCCI

टी20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

BCCI
Read Now