अमर उजाला
Fri, 20 December 2024
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है, जो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं।
बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट में 21 विकेट चटकाए हैं और पिछले महीने पर्थ में पहले टेस्ट में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एडिलेड में भारत को मात दी, लेकिन बुमराह के प्रदर्शन निरंतर रहा है। इस दौरान मोहम्मद सिराज की बहुत आलोचना हुई है।
अब तक 13 विकेट चटकाने के बावजूद सिराज ने सहयोगी की भूमिका अच्छे से नहीं निभाई है। ब्रेट ली ने हालांकि सिराज का बचाव करते हुए कहा कि बुमराह ने एक उच्च मानदंड स्थापित किया है जो अक्सर दूसरे साथी तेज गेंदबाजों के योगदान पर हावी हो जाता है।
उन्होंने कहा, 'बुमराह विश्व स्तरीय हैं। दुर्भाग्य से, उनके पास मोहम्मद शमी नहीं हैं, लेकिन मैं सिराज का समर्थन करूंगा। मुझे लगता है कि उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है।'
ब्रेट ली का मानना है कि बुमराह दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज से काफी आगे हैं।
उन्होंने कहा, 'मेरे नजरिये से भारत के पास ऐसा आक्रमण है जिसमें कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह आक्रमण का पूरा भार अपने कंधों पर ले रहे हैं क्योंकि वह इतना अच्छे हैं।
ली ने कहा- वह (बुमराह) किसी भी अन्य गेंदबाज से मीलों आगे हैं और यह अन्य गेंदबाजों के प्रति अपमानजनक नहीं है, लेकिन वह वाकई अच्छे हैं।
टी20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना