अमर उजाला
Wed, 11 June 2025
अमर उजाला संवाद 2025 का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हुए।
उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। इसी क्रम में उन्होंने कमेंट्री के दौरान शेरों-शायरियों को लेकर भी बातचीत की
भज्जी ने कहा कि शायरी शेरी पा (नवजोत सिद्धू) पर जंचती है, लेकिन हमें उससे बचना चाहिए। दरअसल, अब कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा, पद्मजीत सहरावत जैसे कमेंटेटर्स शायरी का इस्तेमाल करते हैं
इसको लेकर फैंस कई बार शिकायत कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते हैं। अब संवाद में भज्जी ने इस पर खुलकर बात की
भज्जी ने कहा- बहुत बार लोग हमें लिखते हैं कि हिंदी कमेंट्री न शेरों शायरी का अड्डा बन गया है। वहां शेरों शायरी ज्यादा हो रही है।
हरभजन ने कहा, 'मैंने उसकों गंभीरता से लिया कि बिल्कुल यार ऐसे नहीं होना चाहिए। क्रिकेट देखने वाला प्रेमी है जो उसे वह जानने में दिलचस्पी है कि क्या हो रहा है खेल में।'
भज्जी ने कहा- मेरा और कुछ हमारे कलीग का प्रयास यही रहता है कि हम खेल पर ज्यादा फोकस करें और खेल पर ही बात करें। ज्यादा से ज्यादा बात वो करें जो दर्शक सुनना चाहते हैं।
हरभजन ने कहा, 'शेरी पा (नवजोत सिद्धू) शायरी करते हैं और उनके मुंह पर यह जंचती भी है। अगर हर कोई उनकी तरह करने जाएगा वो कोई कर नहीं पाएगा।'
'गावस्कर से भी गलतियां होती हैं...', कमेंट्री में चुनौतियों पर हरभजन का बयान