अमर उजाला
Sat, 28 June 2025
दिवंगत मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला हाल ही में ऑस्ट्रेलिया घूमने गई थीं और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी नजर आई थीं
शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में है
सिर्फ 42 साल की उम्र में शेफाली का निधन होना हर किसी के लिए हैरान करने वाला है। शेफाली अपनी जिंदगी को खुलकर जीती थीं। अपनी मौत से 10 दिन पहले शेफाली ऑस्ट्रेलिया में घूम रही थीं और वहां मजे कर रही थीं
शेफाली के इंस्टाग्राम पर उनकी ऑस्ट्रेलिया वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं। शेफाली अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान वहां के प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी गई थीं। जहां की कई तस्वीरें शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं
इन तस्वीरों में शेफाली क्रिकेट स्टेडियम में खड़े होकर पोज दे रही थीं। उन्होंने स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में खडे़ होकर फोटो क्लिक कराई थी
इन फोटोज के शेयर करते हुए शेफाली ने कैप्शन में लिखा था, बादलों के बीच बल्लेबाजी, सपनों का स्कोर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर
मुथैया-वॉर्न या एम्ब्रोस नहीं, ये गेंदबाज टेस्ट में सबसे ज्यादा समय तक रहा नंबर-1