जोरावर की कस्टडी पर शिखर धवन-आयशा में तकरार

अमर उजाला

Thu, 8 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

शिखर धवन और आयशा दोनों अलग हो चुके हैं, हालांकि दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है

Image Credit : सोशल मीडिया

आयशा बेटे जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं, जिसकी वजह से धवन अपने बेटे से मिल नहीं पाते

Image Credit : सोशल मीडिया

कभी-कभी ही दोनों की मुलाकात हो पाती है, हालांकि अब जोरावर की कस्टडी को लेकर धवन और आयशा आमने-सामने हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

अदालत ने धवन से अलग रह रहीं आयशा मुखर्जी को नौ साल के बेटे को क्रिकेटर के पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए भारत लाने का निर्देश दिया है

Image Credit : सोशल मीडिया

अदालत ने स्पष्ट किया कि अकेले मां का बच्चे पर अधिकार नहीं है

Image Credit : सोशल मीडिया

फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने हाल ही में दिए फैसले में आयशा की बच्चे को भारत लाने पर आपत्ति जताने के लिए खिंचाई भी की

Image Credit : सोशल मीडिया

अदालत ने कहा कि शिखर का परिवार अगस्त 2020 से बच्चे से नहीं मिला है

Image Credit : सोशल मीडिया

धवन-आयशा अब अलग रह रहे हैं और उन्होंने तलाक और बच्चे की कस्टडी से संबंधित भारत और ऑस्ट्रेलिया (जहां बच्चा आयशा के साथ रहता है) दोनों में कानूनी मामले शुरू किए हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

शुरू में परिवार का पुनर्मिलन 17 जून को तय किया गया था। हालांकि, आयशा ने उस समय बच्चे को लाने पर आपत्ति जताई, क्योंकि वह स्कूल नहीं जा पाएगा

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद इस तथ्य पर विचार करते हुए कि इस अवधि के दौरान बच्चे का स्कूल बंद रहेगा, इस कार्यक्रम को एक जुलाई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है

Image Credit : सोशल मीडिया

आयशा ने फिर से तय समारोह पर यह तर्क देते हुए आपत्ति जताई कि तारीख तय करने से पहले परिवार के अधिकांश सदस्यों से सलाह नहीं ली गई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता और उसके माता-पिता को अपनी आंखों के सामने बच्चे के साथ होने की खुशी होगी। बेशक, याचिकाकर्ता के बच्चे ने अगस्त, 2020 से भारत का दौरा नहीं किया है

Image Credit : सोशल मीडिया

न्यायाधीश ने रेखांकित किया कि आयशा इस बात का पर्याप्त आधार नहीं दे पाई है कि वह क्यों नहीं चाहती थी कि बच्चा धवन परिवार से मिले

Image Credit : सोशल मीडिया

अदालत ने कहा- वह क्यों नहीं चाहती कि बच्चा बार-बार भारत में याचिकाकर्ता (धवन) के घर और उसके रिश्तेदारों से परिचित हो

Image Credit : सोशल मीडिया

This browser does not support the video element.

इस परिस्थिति में जब बच्चे की स्कूल की छुट्टी है तो याचिकाकर्ता (धवन) की बच्चे को कुछ दिनों के लिए भारत में रखने की इच्छा जायज है

Video Credit :

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा फिर फेल, शर्मनाक है रिकॉर्ड

सोशल मीडिया
Read Now