अहमदाबाद में फिर चला शुभमन गिल का बल्ला, शतक लगाकर बना दिए कई रिकॉर्ड्स

अमर उजाला

Wed, 12 February 2025

Image Credit : BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया
Image Credit : BCCI

इस मैच में शुभमन गिल ने  102 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 112 रन की पारी खेली। उन्हें आदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड किया

Image Credit : BCCI

इस पारी के साथ शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह साल 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में वह जो रूट के साथ शीर्ष पर हैं

Image Credit : BCCI

रूट और गिल दोनों ने साल 2022 से लेकर अब तक तीनों प्रारूपों को मिलाकर 13-13 शतक लगाए हैं। इसके बाद बाबर, ट्रेविस हेड और कोहली का नंबर आता है। तीनों के नाम 11-11 शतक हैं

Image Credit : BCCI

आइए जानते हैं अहमदाबाद में शतक लगाकर शुभमन गिल ने कौन कौन से रिकॉर्ड बनाए

Image Credit : BCCI

गिल ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने अपने 50वें वनडे मैच में शतक लगाया है और सबसे तेजी से सात शतक पूरे किए हैं। 

Image Credit : BCCI

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज के हर मैच में 50+ स्कोर बनाया। गिल ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में 87 रन बनाए थे, जबकि कटक में हुए दूसरे मैच में 60 रन की पारी खेली थी।

Image Credit : BCCI

गिल इसके साथ ही सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में 50+ स्कोर बनाया है। इस सूची में उनसे पहले श्रीकांत, वेंगसरकर, अजहरुद्दीन, धोनी, श्रेयस और ईशान शामिल हैं। 

Image Credit : BCCI

50 वनडे पारियों
के बाद सर्वाधिक रन 

बल्लेबाज देश रन
शुभमन गिल भारत 2587
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 2486
इमाम उल हक पाकिस्तान 2386
फखर जमां पाकिस्तान 2262
शाई होप वेस्टइंडीज 2247

Image Credit : BCCI

सभी प्रारूप में एक ही स्थल पर
शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश स्थल
बाबर आजम पाकिस्तान कराची
फॉफ डुप्लेसिस दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन
शुभमन गिल भारत अहमदाबाद 

Image Credit : BCCI

J की भीड़ में छिपा है L, जीनियस हैं तो खोजकर दिखाएं

अमर उजाला
Read Now