अमर उजाला
Sat, 16 August 2025
ऐसे में गिल को शामिल किए जाने पर कहां खिलाया जाएगा, इसको लेकर गहन चर्चा जारी है
हालांकि, वनडे में ऐसा नहीं है। वनडे में गिल टीम के नियमित हिस्सा हैं और उपकप्तान भी हैं। काफी संभावना है कि रोहित के बाद वही टीम की कमान संभालेंगे
उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अभी तक किसी ने नहीं किया था। शुभमन गिल ने सिर्फ 55 वनडे पारियों में अब तक 8 शतक लगाए हैं।
वह वनडे में इतनी पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में गिल के बाद शिखर धवन आते हैं, जिन्होंने इतनी पारियों में 7 शतक बनाए थे।
तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिनके नाम 55 पारियों के बाद 6 शतक दर्ज हैं। गिल ने अब तक वनडे में कुल 2775 रन बना लिए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 59.04 का है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गिल भारतीय क्रिकेट के लंबे रेस के घोड़े साबित होंगे।
तस्वीर में छिपा है कछुआ, 9 सेकेंड में है खोजने का चैलेंज