'विराट कोहली तो हैं ही, उनको फैंस तो और भी बड़े..', राहुल वैद्य का विवादास्पद बयान

अमर उजाला

Tue, 6 May 2025

Image Credit : ANI-Rahul vaidya (instagram)
अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने के बाद से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। 
Image Credit : इंस्टाग्राम@avneetkaur_13, PTI

अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके प्रशंसकों पर बड़ा बयान दिया है। राहुल ने कहा कि विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं। इसके अलाव उन्होंने विराट के फैंस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके परिवार को गाली दी है। 

Image Credit : ANI-Rahul vaidya (instagram)

सोमवार को गायक राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस के बारे में विवादित टिप्पणी की। 
Image Credit : ANI-Rahul vaidya (instagram)

राहुल ने लिखा, ‘विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं।’ यह बात विराट कोहली के फैंस को पंसद नहीं आई। 

Image Credit : Rahul vaidya (instagram story screengrab)
इसके बाद राहुल वैद्य ने एक और स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, यह ठीक है। लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसका मतलब मैं सही था, इसलिए विराट कोहली के सभी फैंस जोकर हैं, दो कौड़ी के जोकर।’
Image Credit : Rahul vaidya (instagram strory screengrab)

पिछले दिनों क्रिकेटर विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर की एक पोस्ट लाइक की थी। हालांकि, इसके बाद विराट ने सफाई दिया था कि वह गलती से इंस्टा की एल्गोरिदम के चलते हो गया था।

Image Credit : ANI-Avneet kaur (instagram) virat kohli (insta story)

This browser does not support the video element.

इसी बात को लेकर राहुल वैद्य ने क्रिकेटर पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। साथ ही उन्होंने क्रिकेटर पर व्यंग्य करते हुए बताया की यह भी विराट ने नहीं किया होगा, बल्कि इंस्टा के एल्गोरिदम ने उन्हें ब्लॉक कर दिया होगा। 

Video Credit :

इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस का एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अपने मैसेज में 'एल्गोरिद्म' (Algorithm) शब्द का उपयोग किया है। इसे फैंस विराट के मैसेज से जोड़कर देख रहे हैं।
Image Credit : avneet kaur (instagram)-ani

दरअसल, कोहली ने अपने स्पष्टीकरण में 'एल्गोरिद्म' और 'इंटरैक्शन' शब्द का उपयोग किया था। दिल्ली पुलिस ने भी यातायात नियमों को लेकर अपने मैसेज में इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया।

Image Credit : Delhi police (instagram)-ani

टी20 क्रिकेट में में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s) लगाने वाले शीर्ष-6 भारतीय

ANI
Read Now