अमर उजाला
Fri, 18 April 2025
आईपीएल 2025 में कुछ नए खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं। इनमें विपराज निगम, आशुतोष शर्मा जैसे युवा शामिल हैं।
हालांकि, कुछ स्टार्स भी हैं जो इस सीजन फुस्स हुए हैं। भारत ही नहीं विदेशी बल्लेबाज भी इसमें शामिल हैं।
ईशान किशन इस सत्र पहले मैच में शतक लगाने के बाद फेल रहे हैं। उन्होंने शतक के बाद छह पारियां खेली हैं और सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए
वहीं, ऋषभ पंत ने सात मैचों में 104.04 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह, लिविंगस्टोन, रसेल, ऋतुराज और नीतीश भी उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जो अब तक इस सीजन नहीं चले
बेटी इवारा और पत्नी अथिया के साथ केएल राहुल ने साझा की क्यूट तस्वीर, देखें