अमर उजाला
Wed, 11 June 2025
उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। इसी क्रम में उन्होंने कमेंट्री के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर भी बातचीत की
दरअसल, भज्जी क्रिकेट से दूर होने के बाद फिलहाल कमेंट्री में करियर बना रहे हैं। आईपीएल में भी वह कमेंट्री करते दिखे थे
हालांकि, आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर को लेकर उनके 'ब्लैक टैक्सी' वाले बयान की खूब आलोचना हुई थी। लोगों ने इसे नस्लीय टिप्पणी बताया था
अब हरभजन ने बिना उस बारे में चर्चा करते हुए कमेंट्री में गलतियों के बारे में बात की है। भज्जी ने कहा खेलना कमेंट्री करने से ज्यादा आसान था
हरभजन ने कहा, 'मैं खेल चुका हूं, मुझे पता है। लेकिन कमेंट्री में ये होता है जो आप देख रहे हो उसे आपको बोलना है और उसमें बहुत बार ऐसा लगता है कहीं कुछ गलत न निकल जाए।'
हरभजन ने कहा, 'किसी की शान के खिलाफ कुछ न निकल जाए। कभी-कभी कुछ हो भी जाता है क्योंकि हम लोग भगवान नहीं हैं, बोलते हैं, करते हैं, प्रयास यही करते हैं किसी के मन को ठेस न पहुंचे।'
हरभजन ने कहा, 'ऐसी बात न करें गलती हर किसी से होती है। जो बंदा गलती मान ले उससे बड़ी चीज कुछ नहीं होती। आज कमेंट्री करने वाले गलती करते हैं। जिन्होंने 15-15 साल कमेंट्री की है वो भी गलतियां करते हैं।'
हरभजन ने कहा, 'सनी सर (सुनील गावस्कर) से भी गलतियां हो जाती हैं, वो तो इतने वर्षों से कमेंट्री में हैं। इंसान गलतियों का पुतला है।'
हरभजन ने कहा, 'थोड़ी बहुत गलती हो जाती है। हमारा उद्देश्य यही रहता है कि जो आप लोग खेल देख रहे हो अगर उसे हम लोग ठीक तरह से बयां कर सकें वो ही हमारा उद्देश्य होता है।'
जब भी फाइनल खेले हेजलवुड, उनकी टीम बनी चैंपियन, WTC फाइनल में क्या होगा?