अमर उजाला
Sun, 27 April 2025
आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है
सीएसके फिलहाल अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसने नौ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं, सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी को सीजन के बीच में कप्तान बनाया गया। हालांकि, यह भी टीम के काम न आया
अब धोनी के अगले सीजन खेलने पर संशय है, लेकिन चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने इस पर बयान दिया है
रैना सीएसके का लंबे समय तक हिस्सा रहे। उन्होंने कहा है कि धोनी एक और सीजन निश्चित तौर पर खेलेंगे
सीएसके के अभियान का विश्लेषण करते हुए रैना ने कहा कि टीम लगभग सभी विभागों में खराब रही है, चाहे वह क्षेत्ररक्षण हो, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी।
उन्होंने जतिन सप्रू के साथ बातचीत करते हुए उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सीएसके अगले सत्र में बेहतर प्लानिंग के साथ आएगी।'
रैना ने कहा, 'और धोनी सीएसके के लिए एक और सीजन खेलने जा रहे हैं। निश्चित रूप से वह खेलते दिखेंगे।'
IPL 2025 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज, शीर्ष-5 में सिराज-हेजलवुड जैसे बड़े नाम