अमर उजाला
Sun, 27 April 2025
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है
सूर्यकुमार आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज 2714 गेंदों पर हासिल की
सूर्यकुमार ओवरऑल तीसरे स्थान पर हैं जिसने सबसे तेजी से आईपीएल में 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे आगे इस मामले में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं
गेल ने 2653 गेंद और डिविलियर्स ने 2658 गेंदों पर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार आ गए हैं
चौथे स्थान पर डेविड वॉर्नर और पांचवें पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने क्रमशः 2809 और 2881 गेंदों पर यह उपलब्धि अपने नाम की थी
सूर्यकुमार लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले 4000 रन पूरे करने से 33 रन दूर थे और उन्होंने 13वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर बाउंड्री लगाकर यह उपलब्धि हासिल की
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज बने बुमराह, मलिंगा को पीछे छोड़ा