अमर उजाला
Tue, 6 May 2025
आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया। हालांकि, एक पारी का खेल हुआ
दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए। राहुल ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए
एक चौका लगाते ही राहुल ने टी20 क्रिकेट में 1000 बाउंड्रीज पूरी कर लीं। उन्होंने चौके और छक्कों को मिलाकर 1000 बाउंड्रीज लगाई हैं
इसमें 673 चौके और 327 छक्के शामिल हैं। राहुल टी20 क्रिकेट में हजार बाउंड्रीज लगाने वाले छठे भारतीय बने
आइए जानते हैं, उनसे पहले टी20 क्रिकेट में हजार बाउंड्रीज लगाने वाले भारतीयों के बारे में...
673 चौके+327 छक्के
779 चौके + 325 छक्के
836 चौके + 368 छक्के
1108 चौके + 228 छक्के
1096 चौके + 542 छक्के
1188 चौके + 434 छक्के
दिल्ली के खिलाफ पैट कमिंस का कमाल, अपने शुरुआती तीन ओवर की पहली गेंद पर झटके विकेट