अमर उजाला
Tue, 6 May 2025
भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 2019 वनडे विश्व कप में मिली हार को याद किया और इसे भयानक हैंगओवर बताया
2019 विश्व कप कोहली का कप्तान के तौर पर पहला और अंतिम विश्व कप रहा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही थी और खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर उतरी थी
भारतीय टीम लय में नजर आ रही थी और उसने ग्रुप चरण में नौ में से सात मैच जीते थे, जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था
हालांकि, भारत का सफर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खिलाफ मिली हार के बाद समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने उस मैच में भारत को 18 रनों से हराया था
कोहली ने आरसीबी के पॉडकास्ट में इस बार में बात करते हुए कहा, 2019 की हार बहुत बड़ी थी। सेमीफाइनल खत्म हो चुका था और हमें अगले दिन मैनचेस्टर से निकलना था। जब आप उठते हो और आपको लगता है कि आप ये नहीं समझ पा रहे कि आप क्या करना चाहते हो
उन्होंने कहा, उस वक्त ऐसा अहसास था, जैसे यह कोई भयानक हैंगओवर हो। यह ऐसा था जैसे मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करना चाहता हूं। क्या मैं कॉपी पीना चाहता हूं या कुछ करना है। मैं पूरी तरह से कहीं खो गया था
कोहली ने कहा कि सेमीफाइनल मैच में बारिश ने भारतीय टीम की लय में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि चीजों को स्वीकार करना कठिन है, लेकिन कोई उनसे दुखी नहीं रह सकता और आगे बढ़ते रहना चाहिए
'विराट कोहली तो हैं ही, उनको फैंस तो और भी बड़े..', राहुल वैद्य का विवादास्पद बयान