अमर उजाला
Wed, 20 September 2023
पांच अक्तूबर से वनडे विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। इस साल विश्व कप भारत में खेला जाएगा
आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों की भी घोषणा कर दी है
आईसीसी ने कुल 20 मैच ऑफिशियल्स के नाम तय किए हैं। इनमें 16 अंपायर और 4 मैच रेफरी हैं
क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट से अंपायर भी कम मालामाल नहीं होंगे। उन पर पैसों की बरसात हो सकती है
16 अंपायरों में से 12 एलिट पैनल का हिस्सा हैं, जबकि 4 इमर्जिंग अंपायर पैनल के हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस लाखों में होती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैच में अंपायरिंग करने के लिए अंपायर 3000 डॉलर लेते हैं। ये रकम भारत में 2, 49, 755 रुपये है
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 45 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के त्योहार में अंपायरों की लौटरी लगने वाली है
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज