हरिद्वार में बैसाखी स्नान पर कोरोना के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब, दिखा ऐसा हाल
अमर उजाला
Fri, 14 April 2023
Image Credit : अमर उजाला
बैसाखी पर्व स्नान पर कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
Image Credit : अमर उजाला
बाबा आंबेडकर जयंती पर अवकाश होने से बैसाखी स्नान पर काफी भीड़ रही। पर्व स्नान पर 9 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
Image Credit : अमर उजाला
दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी से श्रद्धालुओं के जत्थे स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर गरीबों को दान किया।
Image Credit : अमर उजाला
हरकी पैड़ी पर स्नान कर गंगा पूजन के बाद श्रद्धालु मां मनसा देवी और मंडी चड़ी देवी, श्री दक्षिण काली मंदिर भी पहुंचे।
Image Credit : अमर उजाला
स्नान तो सकुशल संपन्न हो गया, लेकिन अब कोरोना के प्रसार की आशंका बढ़ गई।
Image Credit : अमर उजाला
देश में बढ़ते कोरोना के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्नान के मद्देनजर कोविड एसओपी तो जारी की लेकिन लागू नहीं हो सकी।
Image Credit : अमर उजाला
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रैंडम थर्मल स्कैनिंग करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी कहीं नजर नहीं आई। कर कोई बेखौफ होकर बिना मास्क घाटों पर घूमते दिखा।
Image Credit : अमर उजाला
कौन हैं ऋचा सिंह, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने बनाया महापौर प्रत्याशी