केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड केदारनाथ धाम में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। गुरुवार को भी धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक 15 लाख 12 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बीते वर्ष केदारनाथ यात्रा में 15 लाख 63 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे। ऐसे में इस बार यात्रा पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी। यात्रा को अभी 42 दिन शेष रह गए हैं। लेकिन यहां लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ती भीड़ को देखकर गर्भगृह के दर्शन बंद हो गए हैं। अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं। प्रत्येक दिन 18 से बीस हजार तीर्थ यात्री केदार बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं, अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक बड़े वाहनों और सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों से जाम की समस्या हो रही है। .