भीषण अग्निकांड में जिंदा जले चार मासूम, देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

अमर उजाला

Thu, 6 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

देहरादून में त्यूनी में एक लकड़ी के चार मंजिला घर में गुरुवार को आग लग गई। 

Image Credit : अमर उजाला
आग लगने से घर के अंदर फंसे चार बच्चों गुंजन (10) , रिद्धी (10), मिष्टी(5) और सेजल( ढाई वर्ष) की जिंदा जलकर मौत हो गई। 
Image Credit : अमर उजाला
त्यूनी पुल के पास घर में महिला के सिलिंडर बदलने के दौरान हादसा हुआ। 
Image Credit : अमर उजाला

लकड़ी से बना होने के कारण आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई।

Image Credit : अमर उजाला

चार सिलिंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटे तो पूरा क्षेत्र दहल गया।

Image Credit : अमर उजाला
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वाहन में पानी कम होने से काफी समय लग गया। 
Image Credit : अमर उजाला

ग्रामीणों की कोशिश भी नाकाम साबित हुई और देखते-देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।

Image Credit : अमर उजाला

गिरफ्त में ब्लैकमेलर हसीना, न्यूड तस्वीरें दिखा बनाती थी शिकार

social media
Read Now