प्यार और धोखे की 'डर्टी' स्टोरी: सपेरे से बनाए संबंध, फिर प्रेमी को दी 'जहरीली' मौत

अमर उजाला

Thu, 20 July 2023

Image Credit : अमर उजाला
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए अंकित हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हत्या का तरीका जान हर कोई दंग रह गया। अंकित की प्रेमिका माही ने उसे रास्ते से हटाने के लिए ऐसी प्लानिंग की कि जानकर हर किसी के होश उड़ गए। 
Image Credit : अमर उजाला
माही ने सपेरे के साथ मिलकर अंकित को सांप से डसवाया। उन्होंने क्राइम पेट्रोल देखकर अंकित की हत्या की योजना बनाई थी। सपेरा रमेश नाथ मूल रूप से अदकटा भोजीपुरा का रहने वाला है। 
Image Credit : अमर उजाला


वह हल्दूचौड़ क्षेत्र के गांवों में भीख मांगने आता था और यहां पंचायतघर में एक झोपड़ी डालकर रहता था। माही की कुंडली में कालसर्प योग था। वह नाग की पूजा कराना चाहती थी। इसके लिए आठ महीने पहले किसी ने सपेरे को माही से मिलवाया था। उसके बाद से माही और सपेरे के बीच दोस्ती हो गई। 
 

Image Credit : अमर उजाला

पुलिस ने बताया कि सपेरे को माही गुरुजी कहकर बुलाती थी। उसने अंकित को मारने के लिए सपेरे से कोबरा उपलब्ध कराने के लिए कहा था। पुलिस का कहना है कि इसके एवज में उसने सपेरे से अंतरंग संबंध भी बनाए और 10 हजार रुपये भी दिए। तब वह सांप लाने के लिए तैयार हुआ।
 
Image Credit : अमर उजाला
माही ने अंकित को घर बुलाया। उसे नींद की गोली मिलाकर शराब पिलाई जिससे वह अर्द्धमूर्छित हो गया।उसके बाद उसे बेड पर उल्टा लिटाया गया। होश में आकर अंकित विरोध न करने लगे, सांप से डसवाने से पहले एक ने उसके हाथ, दो ने उसके पैर पकड़े और चौथा अंकित की पीठ पर बैठ गया। 
Image Credit : अमर उजाला
उसके बाद सपेरे रमेश ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया। 10 मिनट इंतजार किया। अंकित के शरीर में हलचल होती रही। इसके बाद दोबारा से दूसरे पैर पर डसवाया गया।
Image Credit : अमर उजाला
बता दें कि पूरे देश में सांप से डसवाकर हत्या के दो मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसमें पहला मामला केरल में हुआ था। एक व्यक्ति ने कोबरा सांप से डंसवाकर अपनी पत्नी की हत्या की थी।दूसरा मामला राजस्थान में सामने आया। संभवतया तीसरा केस उत्तराखंड में सामने आया है। 
Image Credit : अमर उजाला

यूपी में अब 60 साल के बाद व्यापारियों को मिलेगी पेंशन, कराना होगा ये काम

फाइल फोटो
Read Now