जून के महीने में बर्फ से सराबोर हेमकुंड साहिब की ये तस्वीरें देंगी मन को सुकून हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु इस बार हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के साथ बर्फ का दीदार भी कर रहे हैं। हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर परिसर में अभी भी पांच से छह फीट तक बर्फ जमी हुई है। तीर्थयात्री बर्फ का दीदार करने के लिए घांघरिया से सुबह पांच बजे ही हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो रहे हैं। हेमकुंड से तीन किलोमीटर पहले से ही बर्फ दिखने लगती है। जून के महीने में भी बर्फ से सराबोर ये वादियां तीर्थयात्रियों के मन को सुकून दे रही हैं। हेमकुंड साहिब में पिछले कुछ दिनों से चटख धूप खिल रही है। इसके बाद भी यहां बर्फ कम ही पिघल रही है। बृहस्पतिवार को 2335 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंचे। अभी तक करीब 37 हजार तीर्थयात्री यहां मत्था टेक चुके हैं। .