स्थापना दिवस पर दो लाख भक्तों को कैंची धाम खींच लाई बाबा नीब करौरी की आस्था

अमर उजाला

Thu, 15 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को दो लाख भक्तों ने बाबा नीब करौरी के दर्शन किए और मालपुए का प्रसाद लिया। 

Image Credit : अमर उजाला
तड़के से देर शाम तक बाबा के भक्तों ने कतार में लगकर बाबा का आशीर्वाद लिया। 
Image Credit : अमर उजाला
सुबह पांच बजे शंख, घंट और ढोल नगाड़ों के साथ बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाया गया। 
Image Credit : अमर उजाला

कपाट खुलने से पहले ही भक्तों की चार किलोमीटर लंबी कतार लग चुकी थी। 

Image Credit : अमर उजाला

श्रद्धालु कतार में लगकर हनुमान चालीस पढ़कर मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर रहे थे और अतिरिक्त बनाए गए द्वार से मालपुओं का प्रसाद लेकर बाहर आ रहे थे। 

Image Credit : अमर उजाला

कैंची धाम में सुरक्षा को देखते हुए परिसर की निगरानी सीसीटीवी से की गई। 

Image Credit : अमर उजाला
मेले परिसर में 300 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
Image Credit : अमर उजाला

दर्दनाक हादसा: बुझे तीन घरों के चिराग, हर तरफ मचा कोहराम, सदमे में तीनों परिवार

अमर उजाला
Read Now