सावन में इस चीज से शिवलिंग पर करेंगे अभिषेक तो बरसेगी भोलेनाथ की कृपा सावन का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में भक्त अगर कुछ चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करेंगे तो उनपर भोलेनाथ की अपार कृपा बरसेगी। यह महीना इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार सावन दो महीने का होने वाला है। सावन चार जुलाई मंगलवार से शुरू हुआ है और 31 अगस्त गुरुवार को संपन्न होगा। ऐसे में महादेव के भक्तों को इस बार उनकी उपासना के लिए आठ सोमवार मिलेंगे। इस माह ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें। शिव पूजा और जलाभिषेक स्नान और साफ धुले हुए कपड़े पहनकर ही करें। पूजा के समय शिवलिंग पर अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र जरू चढ़ाएं। सावन के महीने में भगवान शिव का दूध से अभिषेक करने और बेलपत्र चढ़ाने से पूजा का दोगुना फल मिलता है। ,