दिल्ली की हवा हुई जहरीली... जल रहीं आंखें और फूल रहा दम छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली की हवा जहरीली रहेंगी। सभी दशाओं के प्रतिकूल होने से अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। दिल्ली में मंगलवार को लगातार एक्यूआई 370 से ऊपर रहा दिल्ली के कई निगरानी स्टेशनों ने सुबह आठ बजे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के आसमान में स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने तकलीफ महसूस की गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार, शुक्रवार तक बेहद खराब श्रेणी में हवा बनी रहेगी ुा