अमर उजाला
Sat, 8 April 2023
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में अभिनेता समर सिंह गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर रोया
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोला समर- मैं बेकसूर हूं, छोड़ दीजिए
समर ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि आकांक्षा ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था
समर ने कहा कि आत्महत्या से पहले उस पर कोई आरोप नहीं लगाया, फिर मुझे कसूरवार क्यों ठहरा रहे?
समर बोला-आरोप और मुकदमे से घबरा गया था, इसलिए ठिकाने बदलने लगा
आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के मामले में समर सिंह और उसका दोस्त संजय सिंह नामजद
'देख रहा है ना विनोद कैसे कैमरामैन बस लड़कियों को दिखा रहा है'