चक दे गर्ल चित्राशी रावत ने मेंहदी समारोह में लगाए ठुमके उत्तराखंड के देहरादून की ये हसीना अभिनेता ध्रुवादित्य के साथ सात फेरे लेंगी। शुक्रवार को मेंहदी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पहाड़ी टोपी पहने चित्राशी का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शनिवार को चित्राशी, ध्रुवादित्य के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। ध्रुवादित्य ने रेडियो जाकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। चित्रांशी ओलंपिक खेलना चाहती थी लेकिन बॉलीवुड की हसीना बन गईं, वह अपने कॉलेज डेज में अच्छी खिलाड़ी रही हैं। देहरादून की हॉकी प्लेयर चित्राशी रावत को उनके खेल ने ही 'चक दे इंडिया' में रोल दिलवाया। चित्राशी रावत ने 2007 सात में 'चक दे इंडिया' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। यहां--