उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ पर घमासान, आरोप-प्रत्यारोप...धरना और हंगामा दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूछताछ की। मनीष सिसोदिया मां का आशीर्वाद और पत्नी से तिलक कराकर सीबीआई दफ्तर पहुंचे। उधर, सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों व विधायकों ने सीबीआई दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया। आप के प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। पात्रा ने हमला बोलते हुआ कहा कि भ्रष्टाचार में 'आप' नंबर वन है, मनीष सिसोदिया ने भाजपा के छह सवालों का जवाब नहीं दिया। सीबीआई दफ्तर के बाहर भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने धरने पर बैठे सांसद संजय सिंह समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में लिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुआ कहा आठ दिसंबर को गुजरात के नतीजे आने तक सिसोदिया को जेल में रखा जाएगा। यहां