कूदते-फांदते और रस्सी के सहारे बच्चों ने बचाई जान, अग्निकांड की गवाह ये तस्वीरें

अमर उजाला

Thu, 15 June 2023

Image Credit : वीडियो ग्रैब
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई।
Image Credit : वीडियो ग्रैब

आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरकर जान बचाते हुए दिखे। 

Image Credit : वीडियो ग्रैब

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें छात्र गिरते-पड़ते और रस्सी से झुलते हुए जान बचाते दिख रहे।

Image Credit : वीडियो ग्रैब
वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं।
Image Credit : वीडियो ग्रैब

बता दें कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास गयाना भवन है, जहां पर आग लगी है।

Image Credit : वीडियो ग्रैब
सूचना पर एक के बाद एक दमकल कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान में तत्परता से जुट गईं।
Image Credit : वीडियो ग्रैब
जानकारी के अनुसार, जिस समय कोचिंग सेंटर में आग लगी उस समय करीब 400 छात्र वहां मौजूद थे।
Image Credit : वीडियो ग्रैब

शिवरंजनी की 'प्राणनाथ' से होगी मुलाकात?

सोशल मीडिया
Read Now